कन्नौज, नवम्बर 30 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इस समय कुत्तों का आतंक अक्सर देखा जा रहा है। अगर सरकारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गुरसहायगंज क्षेत्र में औसतन प्रतिदिन दो लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो गुरसहायगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 50 से 70 लोग कुत्ता काटने पर रेबीज के वैक्सीन लगवा रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत अस्पतालों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों से उन्हें हटा कर शेल्टर होम में ले जाने, नसबंदी और टीका करण को कहा गया है और आक्रामक कुत्तों को न छोड़ने के भी सुप्रीम निर्देश हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगाने व फी...