देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता: ट्रेन के माध्यम से शराब को बिहार ले जाने की तैयारी में प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से शराब बरामद किया गया। इस मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया है। शराब तस्करों ने तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है। अब बैग में रखकर शराब की खेप को ट्रेन के माध्यम से बिहार भेज रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश कुमार पांडेय प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। अचानक एक युवक पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। साथ ही उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। बैग से 36 अदद देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने जब पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम ईशू निवासी गौरा वार्ड नंबर 12 बरहज बताया। उसने बताया कि वह आए दिन ट्रेन के माध्यम से ही बिहार शराब ले जाता है।

ह...