गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जीआरपी थाना गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन आउटर और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सीओ सर्किल बलिया सविरत्न गौतम ने बताया कि तीनों आरोपी चलती ट्रेनों में गेट पर बैठे या फिर खड़े रेल यात्रियों पर डंडे से प्रहार कर उनका मोबाइल व कीमती सामान लूटने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी व लूट के 4 मोबाइल, चार्जर, पिट्ठू बैग और 13,600 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सुधा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध निय...