अलीगढ़, जुलाई 2 -- -चैंकिंग के दौरान जीआरपी ने किया गिरफ्तार अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चैकिंग के दौरान जीआरपी ने दो तमंचे व एक चाकू के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर ही अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट में पेश कर इन्हें जेल भेज दिया गया। जीआरपी के अनुसार, रेलवे स्टेशन में संदिग्ध नजर आ रहे तीन लोगों से पूछताछ के बाद तलाशी ली गई। इनके पास से दो तमंचे व एक चाकू बरामद हुआ। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें इंद्रानगर कॉलोनी के भानू प्रताप पर पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं। लोधा क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी जितेंद्र पर चार और महताब नगला के राजकुमार पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...