धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद। नालसा एवं झालसा की ओर से चलाए जा रहे बच्चों को नशा मुक्त कराने की योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन से बुधवार को नशे में धुत एक और बच्चे को रेस्क्यू किया। इसके पूर्व 21 जुलाई को भी स्टेशन से एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया था। अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो बताया कि बच्चे को डालसा की टीम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के साझा प्रयासों से रेस्क्यू किया गया। जिसका सदर अस्पताल में नवीन कुमार, हेमराज चव्हाण ,सीता कुमारी, चाइल्डलाइन की स्मिता कुमारी के द्वारा चिकित्सीय जांच करवा गया है। योजना के तहत यह मुहिम निरंतर चलता रहेगा इसके तहत अबतक दर्जनों बच्चों को रेस्क्यू कर सहयोग विलेज बोकारो में आवासित कराया गया है। जिसमें से बहुत बच्चे नशाखोरी छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ गए।

हिंद...