धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन से नशे में धुत्त एक बच्चे को रेस्क्यू किया। अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों और पंचायत में डॉन योजना के तहत नशा मुक्ति के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्चे को डालसा की टीम एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के साझा प्रयासों से रेस्क्यू किया गया। बच्चे की सदर अस्पताल में जांच कराई गई। जांच के बाद अधिकार मित्र नवीन कुमार और चाइल्डलाइन की स्मिता कुमारी ने बच्चे को पुनर्वास के लिए सीडब्ल्यूसी धनबाद को सौंपा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...