कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक मोबाइल चोर को तीन चोरी के स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक महिला का आधार कार्ड भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमनारायण पंडित, पिता खेदन पंडित, ग्राम बगड़ो, थाना डोमचांच निवासी के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपी ने प्लेटफार्म पर सोए यात्रियों और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है। प्लेटफार्म संख्या 7 पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए आरोपी की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। पीछा कर रेलवे ट्रैक पर ही उसे दबोच लिया गया। जीआरपी थाना के सह...