शामली, जुलाई 15 -- कस्बे के मौहल्ला धोलानान निवासी युवक ने रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी होने की तहरीर थाने पर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मौहल्ला धोलानान निवासी गौरव सैनी ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को वह बाइक पर सवार कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर अपने भाई को लेने के लिए गया था। बाइक खड़ी करने के बाद वह प्लेटफार्म पर चला गया। आरोप है कि जब वह अपने भाई के साथ वापिस आया तो चोरों ने बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...