मिर्जापुर, जून 21 -- मिर्जापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से शुक्रवार की सुबह अवैध शराब संग तीन तस्कर को रेलवे पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्तों के पास पिठ्ठू बैग से पांच बोतल अंगे्रजी शराब, चार टेट्रा पैक, 45 बीयर की केन बरामद हुई। जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तस्कर शराब लेकर बिहार जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त बिहार के पटना निवासी राजा कुमार, राहुल कुमार, शंकरदीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...