हाजीपुर, अप्रैल 25 -- हाजीपुर। न.सं. आरपीएफ ने गुरुवार हजीपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर रौशन कुमार उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आया था। वह मुजफ्फरपुर के सुतापट्टी का रहने वाला बताया गया है। यह जानकारी आरपीएफ के निरीक्षक साकेत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। उसके बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुईं। 11.460 लीटर शराब पकड़ी गई है। 4 अदद विदेशी शराब की बोतल शामिल है। आरपीएफ ने गिरफ्तार तस्कर को राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर को सुपुर्द किया गया। जहां राजकीय रेल पुलिस हाजीपुर के द्वारा बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। हाजीपुर - 11 - गुरुवार को अवैध शराब...