मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अंडरग्राउंड नाला निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे इस कार्य को अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। नाला निर्माण से विनोदानंद झा कॉलोनी, चकदह, तिलक चौक, पुस्तकालय चौक सहित आसपास के इलाकों में जलनिकासी की सुविधा सुनिश्चित होगी। साथ ही रेलवे परिसर में बरसात के दौरान होने वाले जलजमाव की समस्या से भी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार पुराने नाले की जगह आधुनिक अंडरग्राउंड नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे की अतिक्रमण वाली जमीन खाली कराई जाएगी। साथ ही, रेलवे की आंतरिक जलनिकासी के लिए अलग से नाले का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले बरसात के दौरान जलजमाव से शहर और स्टेशन परिसर की ...