मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- रेल मंत्रालय भारत सरकार व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र द्वारा मानव तस्करी विरोधी अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर मानव तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए यात्रियों को जागरूक किया गया और सहायता के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर के बारे जानकारी दी गई। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर थाना मानव तस्करी विरोधी, आरपीएफ, जीआरपी, बाल कल्याण समिति ने रेलगाड़ियों को चेक करते हुए यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों को बताया गया की किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ज्यादा बात ना करें, लावारिश वस्तुओं को न छुए, अनजान व्यक्ति द्वारा कोई खाद्य पदार्थ न खाए और अपने बच्चों पर निगरानी रखें। बाल कल्याण समिति अ...