सहरसा, मई 10 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच जारी है। शुक्रवार को सहरसा स्टेशन पर यात्रियों के सामान और लगैज की जांच में जीआरपी व आरपीएफ जुटे रहे। जांच में मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया। माइकिंग कराते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को दिखते तुरंत आरपीएफ या जीआरपी सूचना देने की अपील की गई। स्टेशन और ट्रेनों के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया तरफ भी जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने कहा कि यात्री सुरक्षा को लेकर सहरसा स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ पोस्ट स्थित कंट्रोल रूम से 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों के बीच जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने कहा कि सहरसा स्टेशन और ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी ...