चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के डीएमई ईएनएचएम के तात्वाधान में पिछले महीने से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम के तहत बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता को लेकर वरिष्ठ यात्रियों(नागरिकों) से अमृत संवाद किया गया। इस अभियान के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन एवं इसके आसपास क्षेत्रों में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों से स्वच्छता को लेकर राय लिया गया एवं स्टेशन के स्वच्छता को लेकर और कौन कौन से कदम उठाए जाने चाहिए इसकी सलाह लिया गया। वरिष्ठ नागरिक राकेश कुमार जो टाटानगर से चक्रधरपुर आवागमन करते हैं ने कहा कि मौजूदा समय में चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों में स्वच्छता का खासा ध्यान रखा जा रहा है। अब पहले की तरह गंदगी नहीं दिखती है। अब छोटे छोटे स्टेशनों से लेकर बड़े स्टेशनो...