चक्रधरपुर, अप्रैल 27 -- चक्रधरपुर।जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ की ओर से स्टेशनों में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ ने स्टेशनों पर ट्रेनों में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरु कर दिया है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के एक टूकड़ी के द्वारा शनिवार देर शाम को संयुक्त रुप से हेल्प लाईन नंबर 139 के द्वारा किए जाने वाले सहायता की यात्रियों को जानकारी दी गई। सफर के दौरान अंजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएं न लेने के लिए यात्रियों को जागरुक कराया गया। अंजान व्यक्तियों से खाने पानी के सामान का उपयोग नहीं करने के लिए यात्रियों को कहा गया क्योंकि उसमें नशीला पदार्थ या जहर मिला हो सकता है। ट्रेनों में जहरखुरानी या नशाखुरानी की घटनाएं ...