चम्पावत, मई 1 -- टनकपुर। मिर्जापुर का एक युवक नौ दिन बाद टनकपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला। जानकारी के मुताबिक रैकल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का 26 वर्षीय राम सजीवन पुत्र पप्पू 21 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने मिर्जापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुत्र की ढूंढ-खोज करते गत दिवस युवक के पिता टनकपुर पहुंचे। उन्हें टनकपुर रेलवे स्टेशन में रामसजीवन बेहोश मिला। अस्पताल में उपचार करने के बार परिजन गुरुवार को उसे घर ले गए।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...