चित्रकूट, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता मानिकपुर जंक्शन में शुक्रवार की शाम दंगल में जा रहे पहलवानों के गुट का स्थानीय कुछ लोगों से विवाद हो गया। गालीगलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से पहलवानों को मामूली चोटें आई। करीब आधे घंटे तक बवाल चला। लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। काफी देर बाद पुलिस मौके में पहुंची। इसके पहले ही स्थानीय हमलावर भाग निकले। पहलवानों ने सीएचसी में इलाज कराया और फिर रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...