प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल में 15 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तरीकों से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों और आसपास के लोगों से सुझाव मांगे हैं। इन स्टेशनों पर क्या बदलाव चाहते हैं, आप रेलवे को सुझाव दे सकते हैं। मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र, फिरोजाबाद, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, खुर्जा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मानिकपुर, शिकोहाबाद, चुनार, विन्ध्याचल, इटावा, पनकी धाम, फतेहपुर, एवं टूंडला सहित कुल 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। आमजन चिह्नित अमृत भारत स्टेशन के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। अगर आप स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं तो अपने वि...