चम्पावत, जून 11 -- टनकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बने टिनशैड में एक अधेड़ अधेड़ अचेतावस्था में मिला। अस्पताल पहुंचाने से पूर्व अधेड़ की मौत हो गई। पीलीभीत निवासी अधेड़ मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। टनकपुर रेलवे प्रशासन के मुताबिक बुधवार को रेलवे शेड में एक यात्री अचेतावस्था में मिला। उसके आंख व मुंह से खून निकला था। अधेड़ को 108 से टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। डॉ.आफताब आलम अंसारी ने यात्री को मृत घोषित किया। आधार कार्ड से यात्री की पहचान मोहित जौहरी (44) पुत्र स्वर्गीय उमेश जौहरी निवासी कायस्थान, वार्ड दो, पूरनपुर पीलीभीत के रूप में हुई। मृतक के पास से एक शपथपत्र बरामद हुआ। जिसमें ब्लड प्रेशर की दवाई खाने से रिएक्शन होने से बिगड़ी सेहत के साथ ही कर्ज के चलते मानसिक रूप से प...