देवरिया, दिसम्बर 26 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज रेलवे स्टेशन मार्ग व प्रसाधन निर्माण की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) एवं राष्ट्रीय समानता दल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भगत सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन तक का मार्ग अत्यंत ही जर्जर एवं खतरनाक स्थिति में है। धन मिलने के बाद भी नपा कार्य नहीं करा रही है। इस दौरान राज्य सचिव खेमका विनोद सिंह, संजय दीप कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, विमलेश कुमार, राजेंद्र पाल, राजकिशोर साहनी, रामध्यान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...