बिजनौर, नवम्बर 1 -- ग्राम सरकड़ा चकराजमल में रेलवे स्टेशन से लेकर गांव तक सड़क पर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। सड़क को स्थायी पार्किंग स्थल बना रखा है। राहगीर सुभाष कुमार, दिनेश शर्मा, राम सिंह आदि का कहना है कि सड़क किनारे ट्रैक्टर, कारें, थ्री व्हीलर और ट्रक खड़े रहते हैं। दुकानों के आगे ठेले पूरे दिन रास्ता रोककर खड़ी रहती हैं। कई जगह तो लोगों ने पक्के तौर पर अतिक्रमण कर अपनी सीमाएं बढ़ा ली हैं। इस कारण सड़क पर हर वक्त जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। स्कूली बच्चों और महिलाओं को निकलने में भारी दिक्कत होती है। किसान अपनी गन्ने से भरी गाड़ियाँ लेकर जैसे-तैसे निकलते हैं। कई बार तो घंटों सड़क पर फंसे रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे स्टेशन से गांव तक का यह रास्ता अब जानलेवा बन चुका है। हर दिन किसी न किसी के गिरने या वाहन टकरान...