लखीसराय, अक्टूबर 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 15 में शनिवार को रेल मंडल के सदस्य सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधा और स्टेशन की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन के विकास की बात सराहनीय है, लेकिन वर्तमान में स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे खासकर महिला यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव लखीसराय स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों को मजबूरन 10 किलोमीटर ...