रिषिकेष, फरवरी 28 -- केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाएं चला रही है। लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है। सरकार शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई रखने के लिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है। लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। डोईवाला रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार और परिसर में जगह-जगह कूड़े कचरे का लगा अंबार स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। परिसर में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़िया खड़ी हो गई है। जिसमें जहरीले जानवरों का खतरा भी बना होना स्वाभाविक है। बरसात आने पर प्रवेश द्वार पर बरसाती पानी जमा हो जाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही गंदगी और कचरे के ढेर को देखकर नगर की छवि भी खरा...