मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग एरिया में गुरुवार की शाम मारपीट और तोड़फोड़ हुई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिहार के बक्सर के भदवर गांव निवासी हिमांशु सिंह और उनके मित्र वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के मगोलेपुर निवासी अंकित सिंह स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पार्किंग में काम करते हैं। हिमांशु का आरोप हैकि गुरुवार की शाम कुछ लोग स्टैंड में आए। किराए की बात को लेकर विवाद करने लगे। कहा कि किस आटो चालक ने किराया मांगा है। मनबढ़ों ने करन सोनकर के साथ अभ्रदता की। मना करने पर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। लाठी-डंडे और हाकी से पिटाई कर दी। पार्किंग एरिया में खड़...