गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल की ओर जाने वाली 22 ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव रखा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से गाजियाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों के रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं, जो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं। ऐसे में पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्रा भी सुगम होगी। सांसद ने जलालाबाद और पिलखुवा में रेल अंडरपास और ओवरब्रिज के निर्माण की आवश्यकता पर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आए दिन ज...