रांची, मई 9 -- खलारी, संवाददाता। राय रेलवे स्टेशन पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए साहसी कदम और भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सफल ऑपरेशन की प्रशंसा हो रही है। राय रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे प्रत्येक यात्रियों की जुबान पर भारतीय सेवा द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पर खुशी जाहिर की गई। सभी यात्रियों ने एक स्वर में कहा कि भारत ने इस बार आतंकी ठिकानों पर हमला कर पूरे विश्व में भारत के नाम का डंका बजा दिया है। रेलवे यात्री विजय कुमार ने बताया कि रात के समय जिस जोश और साहस के साथ भारतीय सेवा ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया वह काबिले तारीफ है। पूनम देवी ने बताया कि टीवी स्क्रीन पर गोलाबारी देखकर हम लोग डर रहे थे, परंतु भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से हिम्मत बढ़...