हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ आहार विषय पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पेंट्री कारों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पेंट्री कार कर्मचारियों को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अभियान में पेंट्री कार के बर्तनों, खाद्य सामग्री और उसके भंडारण क्षेत्र का निरीक्षण और क्षेत्र की साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य के लिए पेंट्री कर्मचारियों की चिकित्सा फिटनेस की गई। बेस किचन और स्टोर क्षेत्र की सफाई का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...