गाजीपुर, फरवरी 22 -- दिलदारनगर। महाकुम्भ मेले के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज की ओर ट्रेनों से जाने वालो यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर मुन्ना लाल व आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर बाल गंगाधर व नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद यात्रियों से सावधानी पूर्वक ट्रेनों में चढ़ने की अपील की। महाकुम्भ में स्नान करने के लिए ट्रेन से जाने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को लाउडस्पीकर से एनाउंस कर जनता को सचेत करने के लिए कहा गया। यात्रा के दौरान यात्री सावधानी पूर्वक सीढ़ी के सहारे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाएं। किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी भोजन या पेय स्वीकार न करें। इस मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के ...