अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लाख पहरेदार लगा लो चोर तो दीवार फांदकर ही आएगा और जाएगा। ऐसा ही अलीगढ़ जंक्शन पर यात्रियों द्वारा किया जा रहा है। निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मियों और टीटी का सामना न करना पड़े सिटी साइड से यात्री दीवार कूदकर पार कर रहे हैं। अलीगढ़ जंक्शन पर सुरक्षा में यात्री सेंध लगा रहे हैं। कारण सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर सात पर बनी छोटी दीवार है। जिस कारण दिल्ली पैसेंजर से आने वाले यात्री निकास द्वार से न आकर दीवार फांदकर स्टेशन पर आ रहे और जा रहे हैं। अगर यह दीवार ऊंची होती तो यात्री इस दीवार को आसानी से पार नहीं कर पाते। रविवार को भी प्लेटफार्म नंबर सात पर आने वाली पैसेंजर और अन्य यात्री ट्रेनों से आने वाले यात्री दीवार कूदकर सिटी साइड रोड पर जाते हुए नजर आए। सुरक्षा में मौजूद आरपीएफ बल के जवानों यात्रियों ...