पीलीभीत, मई 19 -- रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर गंदगी को लेकर भाजपा नेता की ओर से की गई शिकायत के बाद सफाई अभियान शुरू किया गया। देर शाम सफाई करने के बाद कूड़े को रेल ट्रैक पर ही जला दिया गया। शनिवार को जब शाम पांच बजे लखनऊ जाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा रेलवे स्टेशन में पहुंचे तो वहां पर गंदगी थी। इस पर भाजपा नेता ने मंडल रेल प्रबंधक से फोन पर शिकायत की थी। भाजपा नेता की शिकायत के बाद देर शाम रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में भी लापरवाही बरती गई। प्लेटफार्म और रेलवे लाइन पर सफाई करने के बाद एकत्र किए गए कूड़े के ढेर को रेल ट्रैक पर ही जला दिया गया। इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि उनको कुछ फोटोग्राफ्स मिले हैं, इसको लेकर वह केंद्रीय रेल मंत्री से शिकायत...