हापुड़, अगस्त 3 -- रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई कर्मियों को स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस वर्कशाॅप का उद्देश्य स्टेशन पर स्वच्छ और यात्री अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना था। वर्कशाॅप का नेतृत्व मुख्य स्वासा्थ्य निरीक्षक हरिपाल मीणा (स्टेशन) और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (कालोनी) जितेंद्र कुमार मीणा ने किया। वर्कशाॅप में सफाई कर्मियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने की तकनीकों के बारे में विचार से बताया गया। ध्यान रखा जाए कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। स्टेशन पर कचरा प्रबंधन, नियमित सफाई और स्वच्छता उपकरणों के सही उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...