हापुड़, अक्टूबर 1 -- रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का आगाज बुधवार से हो गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अब आने वाले 15 दिनों तक स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। हापुड़ जंक्शन पर भी इस अभियान को शुरू कर दिया गया है। स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ ली गयी। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्टेशन पर व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत एक प्रभात रैली भी निकाली गई। इसमें रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ के जवानों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...