बक्सर, अगस्त 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रेलवे के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। दानापुर मंडल के रेल चिकित्सक डॉ हरिओम पाठक ने बताया कि मंडल के एडीआरएम इंफ्रा व सीएमएस डॉ पी के मिश्रा के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की गतिविधियों के तहत इस जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आरा से कुछमन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर तैनात सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। डॉ पाठक ने खुद सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान रेल अस्पताल के पारा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...