देहरादून, जनवरी 5 -- देहरादून। रेलवे स्टेशन पर शंटिंग लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि घटना रविवार रात की है। रेलवे स्टेशन के शंटिंग यार्ड में कोच लगाए जा रहे थे। इस दौरान कोच इंजन के साथ बैक हो रहे थे। इस दौरान गुरबख्श सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी नेशविला रोड ट्रेन की चपेट में आए और मौत हो गई। सोमवार को उनके परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस उनके रेलवे स्टेशन पर शंटिंग यार्ड पर पहुंचने के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...