गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- दिलदारनगर। जमानियां के सीओ अनील कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने गुरुवार रात स्थानीय रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने यात्रियों को जागरूक करते हुए अपील की कि स्टेशन परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि किसी भी अराजकतत्व द्वारा गड़बड़ी करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और बाजार में वाहनों की चेकिंग की गई। अफवाहों से सावधान रहने और यात्रा के दौरान लेनदेन से बचने की भी सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...