धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच के बीच स्थापित लिफ्ट बीते दो माह से खराब पड़ी है। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक मोड़ चैंबर के संरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा ने डीआरएम को पत्र लिखकर लिफ्ट की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो, शताब्दी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी लैगेज के साथ मजबूरन सीढ़ियों का उपयोग करना पड़ रहा है। अरोड़ा ने रेलवे की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि लाखों रुपए खर्च कर सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन खराबी दूर नहीं होने से यात्रियों को लाभ नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...