साहिबगंज, मार्च 12 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के सामन्य टिकट काउंटर के पास लगी दो में से एक यूटीएस मशीन पिछले कई दिनों से खराब है। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दरअसल, यात्रियों को लम्बी कतार में लगने से बचने व भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने यहां दो यूटीएस मशीन लगाई है। इससे यात्रियों को भी समय की बचत होती थी। लेकिन कुछ दिनों से एक यूटीएस मशीन खराब है। दूसरा भी ठीक से नहीं चल रहा है। इसके चलते टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। टिकट काउंटर पर भीड़ की वजह से कई यात्री टिकट लेने में भी चूक जाते हैं। ऐसे में या तो उनकी ट्रेन छूट जाती है या फिर बिना टिकट यात्रा करने को विवश होते हैं। यूटीएस मशीन को बनाने को अबतक पहल नहीं हुई है। मशीन खराब होने की वजह से टिकट पर पहले की तरह भीड़ लगने लगी है। टिकट काउंटर में सि...