मऊ, दिसम्बर 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक रैंप एवं ट्रॉली पाथ का निर्माण अब तक नहीं होने से नाराज दिव्यांगों ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में बैठक कर इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा की। बैठक के पश्चात दिव्यांगों ने जुलूस निकालकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर सूर्यनाथ गोड़ को मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य), पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के नाम संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट, मऊ के सदस्यों ने बताया कि करीब चार महीने पूर्व भी रेलवे विभाग को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। बताया कि स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों पर ट्रॉली पाथ या रैंप की व्यवस्था न होने से दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार यात्रियों क...