पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पूरनपुर। रेलवे स्टेशन पर तेज़ी से तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, प्लेटफॉर्म की दुरुस्ती, प्रकाश व्यवस्था की जांच और अन्य सभी तकनीकी सुधार कार्यों को फौरन पूरा कराने पर जोर दिया गया। तय हुए कार्यक्रम में 27 नंवबर से इज्जतनगर गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया जा रहा है। यह ट्रेन पहले पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस के बीच संचालित हो रही थी। अब इस ट्रेन का विस्तार केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इज्जतनगर तक करा दिया है। समय सारणी भी जारी कर दी गई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में कहा गया है कि विस्तार को लेकर पूरनपुर से विशेष गाडी 27 नवंबर को शाम को पौने चार बजे यहां से रवाना की जाएगी। इसका शुभारंभ सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद करेंगे। इसको लेकर रेलवे स...