संभल, नवम्बर 30 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मझावली रेलवे स्टेशन पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने एक पेट्रोल पंप संचालक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेटे पर 32000 गायब करने का आरोप लगाने की बात कही। थाना क्षेत्र के मझावली रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर 3 बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक शव की शिनाख्त की। जिसकी पहचान थाना असमोली क्षेत्र के गांव चंदवार निवासी तीर्थ 26 पुत्र कैलाश के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई हरिओम ने बताया कि तीर्थ तीन भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित था। 5 दिन पहले मलतीपुर फतेहपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। सुबह के समय पेट्रोल पंप मालिक उसके घर आया और उसे Rs.32000 ...