सहारनपुर, जनवरी 5 -- रेलवे स्टेशन पर एक युवक की लात-घूसों और लाठी-डंडों से मौके पर कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर भीख मांगने वाले और मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो में आसपास खड़े कुछ लोग लोग मूक दर्शक बने रहे और किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। फिलहाल पुलिस को भी मामले की जानकारी नहीं है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। वायरल वीडियो को लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, वीडियो को शेयर करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...