अमरोहा, दिसम्बर 19 -- गजरौला। दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे दो युवकों को छह युवकों ने डंडों व बेल्टों से बेरहमी से पीट दिया। घटना से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। भीड़ के जमा होने पर आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र गांव कसेरुवा निवासी राहिद व आजम बुधवार रात ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए शहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर टिकट खरीद रहे थे। आरोप है कि तभी वहां दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे छह युवकों ने राहिद व आजम को पीटना शुरू कर दिया। शोर होने पर अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ के जमा होने पर आरोपी बाइकों से फरार हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई। जीआरपी चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...