हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र हाल के पास बुधवार सुबह एक वृद्ध यात्री का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान संदीप चौधरी (65), निवासी डमडम, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। मौके से अस्थमा से संबंधित दवाइयां मिली है। प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते ही मौत होना माना जा रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि संदीप सुबह करीब 6-7 बजे हॉल में आते देखे गए थे और बीच-बीच में दवाइयों का सेवन कर रहे थे। मृतक के पास मोबाइल फोन नहीं मिला। कई घंटे की कोशिश के बाद पुलिस परिजनों से संपर्क कर सकी। परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले संदीप की पत्नी का निधन हुआ था, जिसके बाद वह घर से बिना बताए निकल गए थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...