हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई। रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भीड़ में चोरी करने वाले को दबोचा गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू निवासी ग्राम कायमपुर थाना हरियावां के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया ओप्पो रेनो मोबाइल फोन, एक लेदर पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 101 रुपये नकद बरामद किए। मामला तब सामने आया जब एक यात्री ने बताया कि वह गाजियाबाद जाने के लिए टिकट लेने लाइन में खड़ा था। तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसका मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार भाष्कर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। ...