हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- जीआरपी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी ट्रेन यात्रियों की जेब काटकर या उनका सामान पलक झपकते ही पार कर देते थे। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी की घटनाएं करते थे। जीआरपी इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि पहला मामला 11 अक्तूबर का है। बलिया उत्तर प्रदेश निवासी सोनू गुप्ता अपने साथी रामजी यादव के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सूबेदार गंज एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ते समय किसी ने सोनू की पिछली जेब से पर्स चोरी कर लिया। यात्रियों की सतर्कता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शोकीन अली पुत्र फुरकान अली निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहराद...