कानपुर, दिसम्बर 10 -- दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर स्थिति झींझक स्टेशन में मुसाफिरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका के सभासदों ने समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की बात कही। ज्ञापन में दिल्ली-हावड़ा व डीएफसीसी लाइन के रेलवे पुल का निर्माण कराने से बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला यात्रियों को पुल चढ़कर प्लेटफार्म पर जाने-आने में काफी समय लगने से अक्सर ट्रेन छूट जाती है। सभासदों ने रेलवे-स्टेशन पर रेलवे के द्वारा पश्चिमी छोर पर एक कम समय का पैदल रेलवे ओवर ब्रिज बनावाये जाने की मांग के साथ ही स्टेशन अधीक्षक को इस पुल के साथ राजकीय राजमार्ग सिकंदरा-बिल्हौर के बीच रेलवे क्रासिंग पर भी बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज के...