फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद । रेलवे स्टेशन पर रविवार को बेहोशी की हालत में मिले एक वृद्ध की लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया था। सोमवार सुबह मृतक की पहचान उसके पुत्र रोहित ने अपने पिता विनोद के रूप में की। रोहित ने बताया कि वह नबावगंज थाना क्षेत्र के गनीपुर जोगपुर का रहने वाला है। उसके पिता विनोद काफी समय से बीमार चल रहे थे और लगभग एक माह पूर्व इलाज के लिए आगरा में बहन ममता के घर गए थे। रविवार को आगरा से वापस लौटते समय फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक सर्दी लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। जिससे वह स्टेशन परिसर में गिर पड़े थे। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। सोमवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने पर वह पो...