उन्नाव, नवम्बर 8 -- बीघापुर। रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। रायबरेली से आए मां-बाप ने शिनाख्त की। कानपुर में रहनेवाने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास जिस 28 वर्षीय युवती शव मिला था। उसकी पहचान जनपद रायबरेली में जगतपुर गांव निवासी किशन पासवान ने बेटी लाजो के रूप में की। शुक्रवार सुबह वह पत्नी रेनू के साथ बीघापुर थाना पहुंचे। वहां से दोनों लोग एसओ राजपाल के साथ पोस्टमार्टम हाउस आए। यहां बेटी का शव देखते ही दहाड़े मार रोने लगे। पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि बेटी का विवाह छह माह पहले अंकुल पुत्र शिवमोहन निवासी भटपुरवा थाना गदागंज जिला रायबरेली के साथ किया था। दोनों कानपुर में रहते थे। मां रेनू ने बताया कि अंकुल अक...