अलीगढ़, नवम्बर 30 -- गभाना, संवाददाता। रेलवे स्टेशन गभाना पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो अचानक हो गया। बता दें की मालगाड़ी की चपेट में 19 वर्षीय युवती आ गयी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद युवती के परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे पीआरवी-740 पर सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की ट्रेन से कट गई है। सूचना पर उपनिरीक्षक शुभम अहलावत, कांस्टेबल अनुज कुमार और होमगार्ड कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। वहां मृतका की बड़ी बहन ममता पत्नी गंगाराम निवासी तिलपता थाना दादरी मिली। बड़ी बहन ने बताया कि मृतका लक्ष्मी (19) पुत्री लालाराम निवासी ग्राम मीरपुर जरारा, थाना अरनिया, बुलंदशहर, अपने परिवार के साथ खैर से शादी समारोह से लौटकर नोएडा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी। इसी दौरा...