कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात महिला विद्युतकर्मी से पड़ोसी ने छेड़खानी की। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करते हुए उसका मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना प्रभारी ने चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला का कहना है कि उसके पति की वर्ष 2015 में मौत हो चुकी है। पति की जगह पर उसे बिजली विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी की नौकरी मिली है। इन दिनों तैनाती प्रयागराज में है। पीड़िता की मानें तो गुरुवार की रात करीब आठ बजे घर जाने के लिए वह इंटरसिटी ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज से सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर उतरते ही पड़ोसी मिल गया और उसने छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। ...